घी कहां गिरा? खिचड़ी में का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) कष्ट झेलने वाला ही उसका अनुभव कर सकता है
(B) अपनी वस्तु का स्वयं के प्रयोग में लाना
(C) जिससे लाभ उसी की तरफदारी
(D) धनी व्यक्ति के सब मित होते हैं
Answer : अपनी वस्तु का स्वयं के प्रयोग में लाना
Explanation : घी कहां गिरा? खिचड़ी में का अर्थ ghee kaha gira khichdi mein है 'अपनी वस्तु का स्वयं के प्रयोग में लाना।' हिंदी लोकोक्ति घी कहां गिरा? खिचड़ी में का वाक्य में प्रयोग होगा – अन्नपूर्णा सोसाइटी के सदस्य घुमाफिरा के अपने ही परिवार के लोगों को लाभ पहुंचाते हैं। यह तो वही कहावत हुई कि घी कहां गिरा? खिचड़ी में। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'घी कहां गिरा? खिचड़ी में' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, हिंदी लोकोक्तियाँ, हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams