घोट कर पी जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) अच्छी चीज को खराब करना
(B) एक-एक अक्षर याद कर लेना, सम्पूर्ण नष्ट कर देना
(C) दुविधा में पड़ रह जाना
(D) खाकर भी सेहत न बनाना
Answer : एक-एक अक्षर याद कर लेना, सम्पूर्ण नष्ट कर देना
Explanation : घोट कर पी जाना मुहावरे का अर्थ एक-एक अक्षर याद कर लेना, सम्पूर्ण नष्ट कर देना होता है। घोट कर पी जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – (i) परीक्षा के दिनों में नीतू पुस्तक को घोंट कर पी जाती है। (ii) मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि मुझे घोट कर पी जाओगे। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : मुहावरे, सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams