‘जिब्राल्टर ऑफ इंडिया’ किस दुर्ग को कहा जाता है?

(A) बांधवगढ़
(B) मांडू
(C) ग्वालियर
(D) झांसी

Question Asked : MPPCS Pre. 2016

Answer : ग्वालियर

Explanation : मध्य प्रदेश के ग्वालियर दुर्ग को 'जिब्राल्टर ऑफ इंडिया' कहा जाता है। इसका निर्माण राजा सूरजसेन ने 525 ई. के आस-पास करवाता था। ग्वालियर के विशाल पहाड़ी दुर्ग में 5 द्वार (आलमगीर दरवाजा, हिंडोला दरवाजा, गूजरी महल दरवाजाख् चतुभुर्ज मंदिर दरवाजा और हाथी-पौंड दरवाजा) हैं। ग्वालियर दुर्ग के पश्चिम में 27 मीटर ऊँचा 'तेली का मंदिर' है, जो दक्षिण भारत की द्रविड़ कला का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gibraltar Of India Kis Durg Ko Kaha Jata Hai