गिरिधर नार नवावति में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) यमक अलंकार

Answer : श्लेष अलंकार

Explanation : गिरिधर नार नवावति में श्लेष अलंकार है। यहां नार शब्द के दो मायने है– गर्दन और नारी। जब किसी पद में प्रयुक्त एक ही शब्द के अलग-अलग संदर्भ के अनुसार अलग-अलग अर्थ प्रयुक्त हो जाते हैं तो वहां श्लेष अलंकार माना जाता है। श्लेष शब्द ‘शिलष्+अण् (अ)’ के योग से बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है- ‘चिपकना’ अर्थात् जहाँ एक ही शब्द से प्रसंगानुसार अनेक अर्थ प्रकट होते हैं, वहाँ श्लेष अलंकार होता है।
Tags : अलंकार श्लेष अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Giridhar Nar Navavati Me Alankar