ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक क्या है?

(A) 38वीं
(B) 29वीं
(C) 46वीं
(D) 52वीं

Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

Answer : 46वीं

Explanation : ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक 46वीं है। वर्ल्ड इनोवेशन इंडेक्स (GII) को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा लॉन्च किया गया है, जो संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है। GII का उद्देश्य विश्व की 132 अर्थव्यवस्थाओं के संदर्भ में नवाचार रैंकिंग और समृद्ध विश्लेषण के बहु-आयामी पहलुओं पर पकड़ को मजबूत करना है। इसे पोर्टलन्स इंस्टीट्यूट और अन्य कॉर्पोरेट भागीदारों के साथ साझेदारी में प्रकाशित किया गया है, इसमें ब्राज़ीलियाई नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री (CNI), भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), इकोपेट्रोल (कोलंबिया) और तुर्किश एक्सपोर्टर एसेंबली (TIM) शामिल हैं।
Related Questions
Web Title : Global Innovation Index 2021 Mein India Ki Rank Kya Hai