‘गो टू विलेज’ मिशन किस प्रदेश में शुरू किया गया?

The 'Go to Village' mission in which state was started?

(A) आंन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मणिपुर

Answer : मणिपुर

'गो टू विलेज' मिशन मणिपुर प्रदेश में शुरू किया गया। 1 मई को मणिपुर की प्रदेश सरकार ने पश्चिमी इंफाल जिले के कोमलाखोंग ग्राम पंचायत के कोनुमा मैदान से 'गो टू विलेज' कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम मणिपुर की सभी 60 सीटों में 60 गांवों में एक साथ शुरू किया जाएगा। नए मिशन के तहत, सरकार योग्य और योग्य लाभार्थियों की पहचान करेगी और सरकारी सेवाओं को उनके दरवाजे पर पहुंचाएगी।
Tags : मणिपुर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Go To Village Mission Kis Pradesh Mein Shuroo Kiya Gaya