गोखले के राजनीतिक गुरु कौन थे?
(A) एम जी रानाडे
(B) राजा राममोहन राय
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) बाल गंगाधर तिलक
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]
महाराष्ट्र में जन्मे गोपालकृष्ण गोखले अपने समय के अद्वितीय संसदविद् और राष्ट्रसेवी थे। महाराष्ट्र के सुकरात कहे जाने वाले एम जी रानाडे इनके राजनीतिक गुरु थे। 1902 में गोखले को 'इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउसिंल का सदस्य चुना गया। इन्हे वित्तीय मामलों की अद्वितीय समझ और उस पर अधिकार पूर्वक बहस करने की क्षमता से उन्हें भारत का गोल्डस्टोन' कहा जाता है। 1905 में इन्होंने भारत सेवक समाज (सवेंट्स ऑफ इंडिया सोसायटी) की स्थापना की। गोखले महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु थे।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams