गोकुलधाम के भिड़े का व्यवसाय क्या है?

(A) पत्रकार
(B) इलेक्ट्रानिक की दुकान
(C) ट्यूशन क्लास
(D) वैज्ञानिक

Answer : ट्यूशन क्लास

Explanation : गोकुलधाम के भिड़े का व्यवसाय ट्यूशन क्लास है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' की गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर भिड़े आचार पापड़ का भी व्यवसाय करते है। लेकिन आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले इस कलाकार का असली नाम मंदार चंदवादकर है। 27 जुलाई 1976 में जन्मे मंदार इंजीनियर है और उन्होंने एक्टिंग के लिए इंजीनियर की पढ़ाई छोड़ दी। आपको बता दें कि मंदार ने कई मराठी फिल्मो और सीरियलों में काम किया है लेकिन मंदार चंदावरकर को असली पहचान सब टीवी के सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा 'से मिली है। वा​स्तविक जिंदगी में मंदार के पास 20 करोड़ की सम्पति बताई जाती है और वह हर एपिसोड का 45 हजार रूपये चार्ज करते है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Gokuldham Ke Bhide Ka Vyavsay Kya Hai