गूगल के सीईओ कौन है?
(A) लेरी पेज
(B) सुंदर पिचाई
(C) सत्य नडेला
(D) सर्गी ब्रिन
Correct Answer : सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)
Explanation : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) है। बात दे कि गूगल ने अपनी कंपनी का नाम अल्फ़ाबेट में बदल दिया। इस तरह लेरी पेज ने गूगल खोज नामक कंपनी का सीईओ सुंदर पिचाई को बना दिया और स्वयं अल्फाबेट कंपनी के सीईओ बन गए है। यह पद ग्रहण 2 अक्टूबर 2015 को किया गया। सनद रहे कि सुंदर पिचाई की सैलरी इंडियन रुपये में करीब 13 अरब रुपये है। उन्हें वर्ष 2017 में US $200 मिलियन की सैलरी दी गई। यह वर्ष 2015 की तुलना में डबल है। जबकि वर्ष 2016 में पिचाई को $650,000 करीब 5 करोड़ रुपये दिए गए थे जो कि 2015 दिए गए सैलरी से थोड़ी कम है। इस हिसाब से महीने की बात करें तो सुंदर पिचाई को हर महीने करीब 1 अरब 8 करोड़ रुपये मिलते है यानि एक दिन की सैलरी 3 करोड़ 60 लाख बैठती है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : google ke ceo kaun hai
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Leave a Reply