ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब की तैयारी कैसे करें?

Answer : परीक्षा का सिलेबस अनुसार तैयारी

ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब की तैयारी के लिए आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है, उससे संबंधित कॉम्पिटिशन के सिलेबस को देखते हुए नियोजित ढंग से तैयारी प्रारम्भ करें। हर टॉपिक के बेसिक कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह से समझने के बाद संबंधित एग्जाम के विगत वर्षों के पेपर को हल करें तथा आपके द्वारा हल किए गए प्रश्नों के अनुसार अपनी क्षमताओं व कमियों का मूल्यांकन करें। बाजार में या इंटरनेट पर उपलब्ध मॉडल पेपर/प्रेक्टिस सेट को नियमित हल करें। जब आप इन्हें सही-सही हल करने में दक्ष हो जाएं, तो कॉम्पिटिशन के लिए निर्धारित समय सीमा में कम से कम एक सेट मॉडल पेपर प्रति दिन हल करें। इससे आपका एक्यूरेसी व टाइम मैनेजमेंट पर कमांड बनेगा। पूरी तैयारी के दौरान अपना आत्म-विश्वास बनाए रखें और पूरे मनोयोग से तैयारी करने का प्रयास करें। साथ ही यूपीएससी, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंक, एसएससी आदि से आने वाली विज्ञप्तिओं पर अपनी रुचि व क्षमतानुसार सोच-विचार कर आवेदन करें।
Related Questions
Web Title : Graduation Ke Baad Sarkari Job Ki Taiyari Kaise Karen