गृहकलह का समास विग्रह क्या है?
(A) गृह और कलह
(B) गृह से कलह
(C) गृह के लिए कलह
(D) गृह में कलह
Explanation : 'गृहकलह' का समास विग्रह गृह में कलह होगा, यहां पूर्वपद 'गृह' गौण तथा उत्तरपद 'कलह' प्रधान है तथा अधिकरण विभक्ति ‘में' का लोप होने के कारण यह अधिकरण तत्पुरुष समास का भेद है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams