ग्रैंड ट्रंक रोड किसने बनाया था?

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) इस्लामशाह
(D) जहांगीर

Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

Answer : शेरशाह सूरी (Sher Shah Suri)

ग्रैंड ट्रंक रोड शेरशाह सूरी (Sher Shah Suri) ने बनाया था। शेरशाह सूरी (1540-1545 ई.) ने अपने कार्यकाल में अनेक सड़कों का निर्माण कराया एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत कराई। उसके द्वारा बनवायी गई सबसे महत्वपूर्ण सड़क ग्राण्ड ट्रैंक (GT) रोड है। यह सड़क पूर्वी बंगाल (सोनारगांव) से लेकर पेशावर तक 'सड़क-ए-आजम' कहलाती थी। इसके अतिरिक्त शेरशाह ने आगरा से बुरहानपुर, आगरा से जोधपुर तथा लाहौर से मुल्तान तक सड़क का निर्माण करवाया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Grand Trunk Rod Kisne Banaya Tha