ग्रेफाइट में कार्बन के परमाणु एक-दूसरे से किसके द्वारा जुड़े होते हैं?

(A) आयनिक बन्ध
(B) हाइड्रोजन बन्ध
(C) सहसंयोजक बन्ध
(D) वाण्डर वाल बन्ध

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : सहसंयोजक बन्ध

Explanation : ग्रेफाइट में कार्बन के परमाणु एक-दूसरे से सहसंयोजक बन्ध के द्वारा जुड़े होते हैं। ग्रेफाइट में षट्फलकीय रूप में व्यवस्थित कार्बन परमाणुओं की परतें छोटी होती हैं। आपको बता दे ​कि परमाणुओं के बाह्यतम कोश अयुग्मित इलेक्ट्रॉन के साझे से बने बंध को सहसंयोजक बन्ध कहते है। जैसे– 1. जब परमाणु एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा करता है तब उनके मध्य एकल बंध बनता है। इसे एक रेखा से व्यक्त करते है। वही दूसरे उदाहरण में, जब परमाणु 2-2 इलेक्ट्रॉन का साझा करता है यब उनके मध्य द्विबंध बनता है इसे दो रेखाओं से दर्शाते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Graphite Mein Carbon Ke Parmanu Ek Dusre Se Kiske Dwara Jude Hote Hain