ग्रेट बैरियर रीफ के समीप क्या स्थित है?

(A) दक्षिण अमेरिका
(B) यूरोप
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अफ्रीका

Answer : ऑस्ट्रेलिया

Explanation : ग्रेट बैरियर रीफ के समीप ऑस्ट्रेलिया स्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति है जिसे 'ग्रेट बैरियर रीफ' कहते हैं। इसकी लम्बाई 1900 किमी. से भी अधिक है। इस प्रवालभित्ति (Coral Reef) का निर्माण प्रवाल नामक अत्यन्त छोटे-छोटे जीवों के अस्थि-पंजरों (Coral Polypes) के लगातार जमाव से हुआ है। इस विशाल प्रवालभित्ति से पूर्वी तट के उत्तरी भाग में जहाजों को सदा खतरा बना रहता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Great Barrier Reef Ke Sameep Kya Sthit Hai