ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहां स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तराखण्ड में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) जम्मू एवं कश्मीर में
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]
Answer : हिमाचल प्रदेश में
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) हिमाचल प्रदेश के कुल्लु घाटी में स्थित है। इस पार्क की स्थापना 1984 में की गई थी तथा यह 1171 km2 क्षेत्रफल में फैलो हुआ है। इस उद्यान में 3756 प्रकार के जीवों का निवास स्थान है। जिसमें स्तनधारी जीव, पक्षी, सरीसृप, उभयचर, ऐनेलिडे, मोलस्क तथा कीड़े पाए जाते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams