ग्रीस की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है?

(A) प्रोकोपिस पावलोपोलस
(B) एकातेरिनी केल्‍लापोउलो
(C) मारिया यूथेमीउ
(D) ज़ो कोंस्टांटोपोलू

Answer : एकातेरिनी केल्‍लापोउलो (Ekaterini Sakellaropoulou)

Explanation : ग्रीस की पहली महिला राष्ट्रपति एकातेरिनी केल्‍लापोउलो (Ekaterini Sakellaropoulou) है। ग्रीस की संसद ने 22 जनवरी 2020 को देश के इतिहास की पहली महिला राष्ट्रपति को निर्वाचित किया। ग्रीस के 261 सांसदों ने 63 वर्षीय एकातेरिनी केल्‍लापोउलो के पक्ष में मतदान करके रिपब्‍ल‍िक ग्रीस का 13वां राष्‍ट्रपति चुना। वह प्रोकोपिस पावलोपोलस (Prokopis Pavlopoulos) का उत्‍तराधिकारी बनी है। जिनके पांच साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद 13 मार्च को उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। केल्‍लापोउलो सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश की बेटी हैं और उन्‍होंने पेरिस की सोरबोन यूनिवर्सिटी (Sorbonne university) से स्‍नातक की डिग्री ली है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ग्रीस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Greece Ki Pahli Mahila Rashtrapati Kaun Hai