ग्रीन केमिस्ट्री का क्या अर्थ है?
(A) अभिक्रियाओं के उपरांत रंग उत्पनन करती है
(B) घातक रसायनों के उत्पादन और उपयोग में कमी लाती है
(C) ओजोन परत के क्षरण से संबंधित है
(D) पौधें में होने वाली अभिक्रियाओं के अध्ययन में सहायता करती है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]
Answer : घातक रसायनों के उत्पादन और उपयोग में कमी लाती है
सामान्यत: ग्रीन केमेस्ट्री या हरित रसायन का तात्पर्य उन सभी अभिक्रियाओं से है, जो घातक रसायनों के उत्पादन और उपयोग में कमी लाती है। इसका उद्देश्य रासायनिक उद्योग के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना है। ग्रीन केमेस्ट्री सुरक्षा को प्राथमिकता देने के साथ ही साथ ऊर्जा दक्षता में सुधार व जहरीले रासायनिक कचरे को नष्ट करने पर भी जोर दे रही है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams