ग्रीन मफलर किससे संबंधित है?

(A) वायु प्रदूशण नियंत्रण से
(B) जल प्रदूषण नियंत्रण से
(C) ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण से
(D) मृदा प्रदूषण नियंत्रण से

Question Asked : UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट परीक्षा, 11-11-2012 पेपर-I

Answer : ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण से

ग्रीन मफलर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ध्वनि प्रदूषण को कम करने हेतु सड़कों के किनारे हरे पौधों को लगाया जाता है। ये मफलर अधिक आबादी वाले या ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्र जैसे सड़कों के किनारे, औद्योगिक क्षेत्रों और राजमार्गों के आस-पास लगाए जाते हैं क्योंकि इन पौधों में ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने की क्षमता होती है। इससे घने पेड़ ध्वनि प्रदूषण को कम कर सके क्योंकि पेड़ ध्वनि को फिल्टर करते हैं और इसे नागरिकों तक पहुँचने से रोकते हैं। इसके अलावा ग्रीन मफलर आंतरिक दहन इंजन के निकास द्वारा उत्सर्जित ध्वनि की मात्रा को कम करने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण भी है।

भारत सरकार ने भी ग्रीन इंडिया (जीआईएम) के लिए एक योजना को मंजूरी दी है। इसके बारे में 12वीं पंचवर्षीय योजना में बताया गया है। जिसका उद्देश्य वन एवं वृक्षरोपण को बढ़ावा देना, जंगल की गुणवत्ता में सुधार करना, पारिस्थितिक तंत्र जैसे- जैव विविधता, जल विज्ञान सेवाओं में सुधार करना, परिवारों के लिए वन आधारित आजीविका के माध्यम से आय में वृद्धि करना, जंगल के अंदर और उसके आसपास रहने वाले लोगों के रहन-सहन में सुधार करना आदि शामिल हैं।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Green Muffler Kisse Sambandhit Hai