गुड़हल का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) ओसिमम सैंक्टम
(B) बारबडोस एलो
(C) कॉमन इंडियन एलो
(D) हिबिस्कस रोजा साइनेन्सिस

Answer : हिबिस्कस रोजा साइनेन्सिस (Hibiscus Rosa Sinensis)

Explanation : गुड़हल का वानस्पतिक नाम हिबिस्कस रोजा साइनेन्सिस (Hibiscus Rosa Sinensis) है। यह मालवेसी (Malvaceae) कुल से है। गुड़हल को हिंदी में जवा, ओड्रहुल, अढ़ौल, गुड़हल, जवाकुसुम, अड़हुल और अंग्रेजी में शू फ्लावर (Shoe Flower), रोज मैलो (Rose mallow), रोज आफ चाइना (Rose of china), गार्डन हिबिस्कस (Garden hibiscus), चाइना रोज (China rose) कहते है। गुड़हल का फूल घंटा के आकार होते हैं और इसका फूल इकहरा, दोहरा, तिहरा, लाल, सफेद या सफेद लाल, बैंगनी, पीला, नारंगी इत्यादि कई रंगों का होता है। इसकी केसर बाहर निकली हुई होती है। गुड़हल की मुख्यतया दो प्रजातियां होती हैं– जपा बड़ी (Hibiscus rosa-sinensis Linn.) और जपा छोटी (Malvaviscus arboreus Cav.)।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gudhal Ka Vanaspatik Naam Kya Hai