गुजरी महल किसने बनवाया था?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
Answer : राजा मानसिंह (Raja Maan Singh)
गुजरी महल राजा मानसिंह ने बनवाया था। गजूरी महल का निर्माण राजा मानसिंह ने अपनी पत्नी की याद में ग्वालियर में बनवाया था। मानसिंह की पत्नी मृगनयनी गुर्जर थी इसलिए इस महल का नाम गूजरी महल पड़ा। वर्ष 1922 में पुरातात्विक विभाग द्वारा इसे एक संग्रहालय में बदल दिया गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्य प्रदेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams