गुलाब की खेती में कटाई कब की जाती है?
(A) अक्टूबर – नवंबर
(B) दिसंबर – जनवरी
(C) जुलाई – अगस्त
(D) नवंबर – दिसंबर
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)
Explanation : गुलाब ('फूलों का राजा') की खेती क्षेत्र में कटाई – छटाई (प्रूनिंग) का सही समय अक्टूबर नवंबर माह है, पौधों की कटाई — छंटाई कर कटे भागों पर 'डाइथेन M-45 की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें, देशी गुलाब की कलम काटकर अगले वर्ष के स्टॉक हेतु क्यारियों में लगा दें। गुलाब प्रकृति-प्रदत्त एक अनमोल फूल है। यदि गुलाब की खेती वैज्ञानिक विधि से किया जाए तो इसकी फसल से लगभग पूरे वर्ष फूल प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके फूलों का उपयोग पुष्प के रूप में, फूलदान सजाने, कमरे की भीतरी सज्जा, गुलदस्ता, गजरा, बटन होल बनाने के साथ-साथ गुलाब जल, इत्र एवं गुलकन्द आदि बनाने के लिए किया जाता हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams