‘गुल्लक बच्चा बैंक’ कहां है?
(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) भोपाल
(D) जयपुर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018
'गुल्लक बच्चा बैंक (किल्कारी)' की स्थापना पटना (बिहार) में की गई। इसे 'किल्कारी' नाम से जाना जाता है। यह बैंक बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से खोला गया है। यह बच्चों के बचत की आदत, पैसों का सही उपयोग एवं उचित प्रबन्धन को प्रोत्साहित करेगा। किल्कारी में नामांकित बच्चे गुल्लक के सदस्य बन सकते हैं तथा मात्र रु. 10 से एक खाता खोला जा सकता है। वित्तीय वर्ष के अन्त में जमा राशि पर गुल्लक द्वारा 6% वार्षिक ब्याज दिया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कहाँ, पटना, बिहार, बिहार प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams