गुलजारी लाल नंदा किस जाति के थे?
(A) खत्री जाति
(B) मल्होत्रा जाति
(C) कपूर जाति
(D) वोहरा जाति
Answer : पंजाबी खत्री जाति (Punjabi Khatri caste)
गुलजारी लाल नंदा पंजाबी खत्री जाति के थे। वह भारत के दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनें पहली बार पंडित नेहरू की मृत्यु के बाद 27 मई 1964 को दूसरी बार ताशकंद में लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद 11 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। गुलजारीलाल नंदा का जन्म 4 जुलाई 1898 को पंजाब के सियालकोट में हुआ था तथा 100 वर्ष दीर्घायु में 15 जनवरी 1998 को निधन हुआ।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : प्रधानमंत्री
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
गूगल सर्च पर तो बताया जाता है की गुलजारी लाल नंदा सैन नाई जाति से थे और यहां पता लगता है खत्री जाति से थे क्या मामला है