गुरु ग्रंथ साहिब (आदि ग्रंथ) का संकलन किसने किया था?

(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविंद सिंह

Answer : गुरु अर्जुन देव

Explanation : गुरु ग्रंथ साहिब (आदि ग्रंथ) का संकलन गुरु अर्जुन देव ने किया था। गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश 16 अगस्त 1604 को हरिमंदिर साहिब अमृतसर में हुआ। 1705 में दमदमा साहिब में दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी ने गुरु तेगबहादुर जी के 116 शब्द जोड़कर इसको पूर्ण किया, इसमे कुल 1430 पृष्ठ है। गुरुग्रन्थ साहिब में मात्र सिख गुरुओं के ही उपदेश नहीं है, वरन् 30 अन्य हिन्दू संत और अलंग धर्म के मुस्लिम भक्तों की वाणी भी सम्मिलित है। ‘आदिग्रंथ’ में बाबा फरीद नाम से मशहूर सूफी संत फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर के विचारों को भी संकलित किया गया है। रैदास, कबीर, नानक आदि संतों की भी वाणी ‘गुरू ग्रंथ साहिब’ (आदि ग्रंथ) में संकलित है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Guru Granth Sahib Adi Granth Ka Sankalan Kisne Kiya Tha