गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?

(A) गुरु रामदास
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु हरराय
(D) गुरु अंगद

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2005]

Answer : गुरु अंगद

गुरु अंगद (1538-52 ई.) सिक्खों के दूसरे गुरु थे। नानक ने इन्हें अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया था, इन्होंने जनसाधारण में 'गुरुमुखी' लिपि का प्रचार किया। इन्होंने उदासी मतावलंबियों को सिक्ख धर्म से बाहर क दिया। इनके समय में नानक की वाणी का पुस्तक रूप में संग्रह किया गया तथा उनका (नानक) जीवन-चरित्र भी लिखा गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Guru Nanak Ne Apna Uttaradhikari Kise Niyukt Kiya Tha