गुरुदेव (Gurudev) में कौन सा समास है?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) बहुव्रीहि समास
  (D) कर्मधारय समास

Question Asked : कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2015

Answer : कर्मधारय समास

गुरुदेव (Gurudev) में कर्मधारय समास है। जिस समस्त पद का उत्तर पद प्रधान हो तथा पूर्व पद का उत्तर पद हो विशेषण– विशेष्य तथा उपमान-उपमेय का संबंध हो तो वहाँ कर्मधारय समास होता है। इस समास में विग्रह करने पर दोनों के मध्य में है जो या के समान आदि शब्द आते है। जैसे – गुरुदेव – देव के समान गुरुए चरणकमल – कमल के समान चरण
Tags : समास सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gurudev Me Kaun Sa Samas Hai