‘गुटेनबर्ग असंबद्धता’ पृथ्वी की किन दो परतों के बीच है?

(A) क्रस्ट और मैंटल
(B) मैंटल और कोर
(C) ऊपरी और निचला मैंटल
(D) आंतरिक और बाहरी कोर

Answer : मैंटल और कोर

Explanation : ‘गुटेनबर्ग असंबद्धता' पृथ्वी की दो परतों मैंटल और कोर के बीच है। मैंटल तथा कोर के बीच असंबद्धता को गुटेनबर्ग कहते हैं। मैंटल पृथ्वी की मध्यवर्ती परत है, जबकि कोर पृथ्वी की आंतरिक परत है। बता दे कि ऊपरी क्रस्ट और निचले क्रस्ट के बीच के सीमा क्षेत्र को कोनराड असंबद्धता कहते है। इसी तरह–
● रेपेटी असंबद्धता (Repetti Discontinuity) – ऊपरी मेंटल और निचले के बीच के सीमा क्षेत्र को रेपेटी असंबद्धता कहते हैं।
● गुटेनबर्ग विशार्ट असंबद्धता (Gutenberg Discontinuity) – निचले मेंटल और ऊपरी क्रोड के सीमा क्षेत्र को गुटेनबर्ग विशार्ट असंबद्धता कहते है।
● लेहमैन-असंबद्धता (Lehmann Discontinuity) – बाह्य क्रोड और आन्तरिक क्रोड के सीमा क्षेत्र को लेहमैन-असंबद्धता कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gutenberg Asambadhta Prithvi Ki Kin Do Parto Ke Bich Hai