ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले अंग्रेजी के लेखक कौन है?

Who is the first English writer to get the Jnanpith Award

(A) चेतन भगत
(B) अमिताव घोष
(C) प्रतिभा राय
(D) अरुंधती रॉय

Answer : अमिताव घोष (Amitav Ghosh)

ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले अंग्रेजी लेखक अमिताव घोष (Amitav Ghosh) है। उन्हें वर्ष 2018 का 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया है। अंग्रेजी को तीन साल पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार की भाषा के रूप में शामिल किया गया था और अमिताव घोष देश के सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अंग्रेजी के पहले लेखक बने हैं। अमिताव घोष की प्रमुख रचनाओं में ‘द सर्किल ऑफ रीजन’, ‘दे शेडो लाइन’, ‘द कलकत्ता क्रोमोसोम’, ‘द ग्लास पैलेस’, ‘द हंगरी टाइड’, ‘रिवर ऑफ स्मोक’ और ‘फ्लड ऑफ फायर प्रमुख हैं। पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार 1965 में मलयालम लेखक जी शंकर कुरूप को प्रदान किया गया था।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gyanpeeth Puraskar Pane Wale Pahale Angreji Ke Lekhak Kaun Hai