जिप्सम में कैल्शियम की मात्रा कितनी होती है?

(A) 23 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 33 प्रतिशत

Answer : 23 प्रतिशत

Explanation : जिप्सम में कैल्शियम की मात्रा 23.3 प्रतिशत होती है और 18.6% प्रतिशत सल्‍फर होता है। जिप्सम (Ca SO4, 2H20) एक तहदार खनिज है जिसे 'सैलैनाइट' भी कहते हैं। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह कैल्सियम का सल्फेट है, जिसमें जल के भी दो अणु रहते हैं। गरम करने से जल के अणु निकल जाते हैं और यह अजल हो जाता है। जिप्सम एक अच्छा भू सुधारक है यह क्षारीय भूमि को सुधारने का कार्य करता है। जिप्सम अम्लीय मृदा में एल्युमिनियम के हानिकारक प्रभाव को कम करता है। जिप्सम का उपयोग फसलों में अधिक उपज तथा उनकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gypsum Mein Calcium Ki Matra Kitni Hoti Hai