हड्डी के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Orthopedic
(B) Gastroenterologists
(C) Neurologists
(D) Cardiologists

Answer : Orthopedic (ऑर्थोपेडिक्स)

Explanation : हड्डी के डॉक्टर को इंग्लिश में Orthopedic (ऑर्थोपेडिक्स) कहते है। इसे हिंदी भाषा में हड्डी रोग विशेषज्ञ कहते है। हड्डी के डॉक्टर को आम भाषा में हड्डियों का डॉक्टर या बोन डॉक्टर कहते हैं जो असल में गलत है। हड्डी के डॉक्टर यानि ऑर्थोपेडिक्स गठिया से जोड़ों का दर्द, टूटी हड्डी का जोड़ना, पीठ दर्द, गर्दन में दर्द, कंधे में दर्द और समस्याएं, जैसे कि बर्साइटिस आदि का इलाज करते है।

Answers by users

Julie Borah, July 19, 2021

नमस्ते डॉक्टर । मेरी शरीर का left side कमर से घटनो तोक दर्द है किया कोरू और दर्द क्यों है जानना चाहती हूं।plz इलाज किया है ।2018 से दर्द है।मेडिसिन किया खाओ बताएगा।

Related Questions
Web Title : Haddi Ke Doctor Ko English Mein Kya Kahte Hain