हल्दीघाटी किस जिले में स्थित है?
(A) अजमेर
(B) राजसमंद
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
Explanation : हल्दीघाटी राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित है। इसे राजस्थान की थर्मोपोली और राती घाटी भी कहते है। इसका नाम 'हल्दीघाटी' इसलिये पड़ा क्योंकि यहाँ की मिट्टी हल्दी जैसी पीली है। यह राजस्थान में एकलिंगजी से 18 किलोमीटर की दूरी पर है। हल्दीघाटी का दर्रा इतिहास में महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच हुए युद्ध के लिए प्रसिद्ध है। इस युद्ध में प्रताप के साथ कई राजपूत योद्धाओं सहित हकीम ख़ाँ सूर भी उपस्थित था। इस युद्ध में राणा प्रताप का साथ स्थानीय भीलों ने दिया, जो इस युद्ध की मुख्य बात थी। मुग़लों की ओर से राजा मानसिंह सेना का नेतृत्व कर रहे थे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राजस्थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams