हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(B) राजपूतों में फूट डालना
(C) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(D) साम्राज्यवादी नीति
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
Answer : राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का उद्देश्य महाराणा प्रताप को अपने अधीन करना था। अकबर ने सर्वप्रथम अप्रैल, 1576 ई. में मानसिंह के नेतृत्व में 5 हजार सैनिकों को महाराणा प्रताप के विरुद्ध भेजा। फलत: जो युद्ध हुआ, वह हल्दीघाटी युद्ध के नाम से प्रसिद्ध है, जिसमें महाराणा प्रताप पराजित हुये और उन्होंने बिना आत्मसमर्पण किये अरावली की पहाड़ियों में शरण ली जहां से छापामार युद्ध जारी रखा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams