हंसा थे से उड़ गए कागा भए दिवान का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) भले लोगों के स्थान पर बुरे लोगों के हाथ में अधिकार
(B) जांच के लिए थोड़ा सा नमूना ही लिया जाता है
(C) शोर ज्यादा प्राप्ति बहुत कम
(D) समय आने पर परिश्रम सफल होता है

Answer : भले लोगों के स्थान पर बुरे लोगों के हाथ में अधिकार

Explanation : हंसा थे से उड़ गए कागा भए दिवान का अर्थ hansa the se ud gaye kaaga bhi diwan है 'भले लोगों के स्थान पर बुरे लोगों के हाथ में अधिकार।' हिंदी लोकोक्ति हंसा थे से उड़ गए कागा भए दिवान का वाक्य में प्रयोग होगा – देश में शासक वर्ग की स्थिति वर्तमान समय में हंसा थे से उड़ गए कागा भए दिवान जैसी हो गई है। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में '\हंसा थे से उड़ गए कागा भए दिवान' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hansa The Se Ud Gaye Kaaga Bhi Diwan