‘हरा-भरा’ ड्रोन आधारित वनरोपण परियोजना किस राज्य ने शुरू की है?
(A) तेलंगाना
(B) गुजरात
(C) असम
(D) पंजाब
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021
Explanation : 'हरा-भरा' ड्रोन आधारित वनरोपण परियोजना तेलंगाना राज्य ने शुरू की है। अभिनेता राणा दग्गुबाती इस परियोजना के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने औपचारिक रूप से हैदराबाद के केबीआर पार्क में सीडकॉप्टर ड्रोन द्वारा भारत का पहला हवाई सीडिंग अभियान शुरू किया। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार विभाग और वन विभाग ने भारत में अपनी तरह की इस पहली परियोजना के लिए हैदराबाद स्थित ड्रोन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप मारुत ड्रोन के साथ भागीदारी की है। ड्रोन द्वारा तेजी से वनारोपण के तहत राज्य के सभी 33 जिलों में जंगलों में लगभग 12,000 हेक्टेयर भूमि में 50 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : तेलंगाना