हड़प्पा सभ्यता की खुदाई के दौरान राजा का मुकुट कहां पाया गया?

(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) झांसी
(D) फतेहाबाद

Answer : फतेहाबाद, हरियाणा

Explanation : हड़प्पा सभ्यता की खुदाई के दौरान राजा का मुकुट फतेहाबाद जिले के गांव कुनाल में पाया गया था। गांव कुनाल में हड़प्पाकालीन स्थल पर नदी के प्रवाह क्षेत्र के किनारों की खुदाई 1985 में की गई ​थी। उस दौरान यहां 24 कैरेट सोने के हार व चांदी के मुकुट भी मिले थे। यहां पर आभूषण पिघलाने की भट्ठी भी मिली थी। हड़प्पाकालीन सभ्यता करीब 3500 साल पुरानी है जबकि प्री-हड़प्पाकालीन सभ्यता तो 5000 से 6000 वर्ष पुरानी है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Harappa Sabhyata Ki Khudai Ke Dauran Raja Ka Mukut Kaha Paya Gaya