हरिपद कोमल-कमल से में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार
Explanation : हरिपद कोमल-कमल से में उपमा अलंकार है। जहां पर एक वस्तु या व्यक्ति की तुलना किसी दूसरी प्रसिद्ध वस्तु या प्राणी से की जाती है वहां पर उपमा अलंकार होता है। ‘उप’ का अर्थ है- ‘समीप से’ और ‘मा’ का तौलना या देखना। ‘उपमा‘ का अर्थ है- एक वस्तु दूसरी वस्तु को रखकर समानता दिखाना। अतः जब दो भिन्न वस्तुओं में समान धर्म के कारण समानता दिखाई जाती है, तब वहां उपमा अलंकार होता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अलंकार, उपमा अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams