हरीश साल्वे की 1 दिन की फीस कितनी है?

(A) 10 लाख रुपए तक
(B) 20 लाख रुपए तक
(C) 30 लाख रुपए तक
(D) 50 लाख रुपए तक

Question Asked : RRB NTPC Exam 2016

Answer : 30 लाख रुपए तक

Explanation : हरीश साल्वे की एक दिन की फीस 30 लाख रुपए तक है। साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में हैं। लेकिन उन्होंने कुलभूषण जाधव केस में सिर्फ एक रुपया लिया था। हरीश साल्वे ने अपना कॅरिअर 1975 में फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के केस के साथ शुरू किया। 1981 में स्पेशल बियरर बॉन्ड मामले में उन्होंने सरकार के फैसले के खिलाफ अर्जी दी थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जजों ने उनकी प्रशंसा की थी। वह 1999 में एनडीए सरकार के समय भारत के सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए गए और 2002 तक इस पद पर रहे।

हरीश साल्वे के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) थे। दादा क्रिमिनल लॉयर और परदादा सबऑर्डिनेट जज रहे। साल्वे इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन सीए पिता को देखकर खुद भी उसी राह पर चले गए। 1975 में बीकॉम करने के साथ ही वह दो साल की चार्टर्ड अकाउंटेंट की आर्टिकलशिप खत्म कर चुके थे। वह नागपुर में पिता के काम में हाथ बंटाते थे। पिता के कहने पर एक केस से जुड़े हुए कुछ नोट्स बनाए, ये नोट्स पिता ने मशहूर वकील और संविधान विशेषज्ञ नानी पालखीवाला को दिखाए। नोट्स देखकर पालखीवाला बेहद प्रभावित हुए और हरीश से कह दिया कि तुम सीए छोड़ो और वकील बन जाओ। तब से पालखीवाला को हरीश साल्वे ने गुरु बना लिया। वह पालखीवाला की तस्वीर हमेशा साथ में रखते हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Harish Salve Ki 1 Din Ki Fees Kitni Hai