हरियाली अमावस्या कब मनाई जाती है?

(A) आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को
(B) सावन महीने के पहला सोमवार
(C) श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को/span>
(D) श्रावण मास को

Answer : श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को

Explanation : हरियाली अमावस्या श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। सावन की अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इसे चितलगी अमावस्या भी कहते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि इस अमावस्या पर सभी को पौधरोपण करना चाहिए। वर्ष 2022 में अमावस्या 22 जुलाई को पड़ रही है। इस दिन बृहस्पतिवार है।

पूजा विधि: हरियाली अमावस्या वाले दिन दोपहर 12 बजे से पहले पीपल के पेड़ की 21 बार परिक्रमा करके शिवलिंग का जलाभिषेक करें। तुलसी के पौधे पर दीपक जलाएं। ब्राह्माणों और जरूरतमंद लोगों को अपनी हिसाब से दान पुण्य करें। इस दिन शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करने से कुंडली के कालसर्प दोष, पितृ दोष और शनि शनि के प्रकोप से राहत मिलती है।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Hariyali Amavasya Kab Manayi Jati Hai