Haryana GK Question and Answer in Hindi

1. हरियाणा का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) हिसार
  • (C) भिवानी
  • (D) गुड़गांव

2. हरियाणा का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) यमुनानगर
  • (B) पंचकुला
  • (C) महेंद्रगढ़
  • (D) कुरुक्षेत्र

3. हरियाणा का कौन सा प्रकृति भाग सबसे बड़ा है?

  • (A) रेतीला भाग
  • (B) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग
  • (C) मैदानी भाग
  • (D) शिवालिक का पहाड़ी भाग

4. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन सी है?

  • (A) गुड़गांव नहर
  • (B) पश्चिमी यमुना नहर
  • (C) भाखड़ा नहर
  • (D) भिवानी नहर

5. हरियाणा के कितने प्रतिशत भू-भाग में वन क्षेत्र है?

  • (A) 2.5 %
  • (B) 3.58 %
  • (C) 5 %
  • (D) 8.5 %

6. हरियाणा प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा वन हैं?

  • (A) हिसार
  • (B) जीन्द
  • (C) रोहतक
  • (D) यमुनानगर

7. हरियाणा में "भिवानी टैक्सटाइल मिल" की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1930 में
  • (B) 1933 में
  • (C) 1937 में
  • (D) 1942 में

8. यमुनानगर में यमुना गैसेस लि. स्थापना कब की गई?

  • (A) 1973 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1980 में
  • (D) 1982 में

9. तिलियार नामक पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) जिला जींद
  • (B) जिला कैथल
  • (C) जिला रोहतक
  • (D) जिला महेंद्रगढ़

10. ऑफिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) रेवाड़ी
  • (C) उच्छाना
  • (D) भिवानी

11. कौन सा तीर्थस्थल हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में स्थित नहीं है?

  • (A) कालेश्वर तीर्थ
  • (B) कुबेर तीर्थ
  • (C) ढोसी तीर्थ
  • (D) प्राची तीर्थ

12. भक्तिकाल से संबंधित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) अम्बाला जिले में
  • (B) महेंद्रगढ़ जिले में
  • (C) कुरुक्षेत्र जिले में
  • (D) जींद जिले में

13. गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?

  • (A) 5 जनवरी, 1919 को
  • (B) 8 अप्रैल, 1919 को
  • (C) 8 मई, 1920 को
  • (D) 17 अप्रैल, 1921 को

14. हरियाणा के किस नगर में इब्राहिम लोदी का मकबरा स्थित है?

  • (A) गुरुग्राम
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) जींद
  • (D) पानीपत

15. वर्ष 2016 में हरियाणा का कौन जिला बना है?

  • (A) तोशाम
  • (B) लोहारू
  • (C) चरखी दादरी
  • (D) बादड़ा

16. हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?

  • (A) चरखाबाद
  • (B) बेतवाबाद
  • (C) शरफाबाद
  • (D) हसीनपुर

17. हरियाणा प्रदेश में बागर क्षेत्र में होली के मौसम में कौन सा नृत्य किया जाता है?

  • (A) घोड़ा नृत्य
  • (B) डमरू नृत्य
  • (C) मंजीरा नृत्य
  • (D) लूर नृत्य

18. हरियाणा में प्रचलित लोकनृत्यों में से कौन-सा नृत्य स्त्री-पुरुषों दोनों के द्वारा किया जाता है?

  • (A) तीज नृत्य
  • (B) फाग नृत्य
  • (C) खोडिया नृत्य
  • (D) लूर नृत्य

19. हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपुओं की संख्या कितनी है?

  • (A) 12
  • (B) 13
  • (C) 19
  • (D) 23

20. खिलाडियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिषण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?

  • (A) रोहतक में
  • (B) पानीपत में
  • (C) फरीदाबाद में
  • (D) गुड़गांव में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted