Haryana GK Question in Hindi

1. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में हरियाणा का कौन-सा स्थान है?

  • (A) 15 वाँ
  • (B) 16 वाँ
  • (C) 17 वाँ
  • (D) 18 वाँ

2. हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा है?

  • (A) कुश्ती
  • (B) कैरम
  • (C) चेस
  • (D) शतरंग

3. हरियाणा के किस जिले में लाल चैसटनट मिट्टी पाई जाती है?

  • (A) सेहतक जिले में
  • (B) भिवानी जिले में
  • (C) यमुनानगर जिले में
  • (D) सिरसा जिले में

4. हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है?

  • (A) दक्षिण-पश्चिम भाग
  • (B) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
  • (C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (D) उत्तरी-पूर्वी भाग

5. जिला रोहतक में कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?

  • (A) चूना
  • (B) अभ्रक
  • (C) मैंगनीज
  • (D) तांबा

6. हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाडी गीता जुत्शी किस खेल से संबंधित है?

  • (A) टेनिस
  • (B) जिमनास्टिक
  • (C) दौड़
  • (D) बैडमिंटन

7. सरस्वती शुगर मिल, हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) रोहतक
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) यमुनानगर
  • (D) पानीपत

8. हरियाणा में किस जिले में अमोनिया प्लांट स्थापित है?

  • (A) जिला पानीपत
  • (B) जिला करनाल
  • (C) जिला गुरुग्राम
  • (D) जिला कैथल

9. हरियाणा के कैथल नगर में प्रताप गेट के निकट कौन सा गुरुद्वारा स्थित है?

  • (A) गुरुद्वारा नीम साहिब
  • (B) गुरुद्वार छथि पातशाही
  • (C) रागधार गुरुद्वार
  • (D) गुरुद्वारा नौवीं पातशाही

10. गुरुद्वारा मांजी साहिब हरियाणा के किस नगर में स्थित है?

  • (A) पानीपत
  • (B) अम्बाला
  • (C) करनाल
  • (D) कैथल

11. ताजेवाला हैडवर्क्स नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) डैरंगों पर्यटक स्थल
  • (B) जल तरंग
  • (C) तिलियार पर्यटक स्थल
  • (D) गोरैया पर्यटक स्थल

12. हरियाणा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय किस स्थान पर स्थित है?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) सिरसा
  • (C) रोहतक
  • (D) हिसार

13. पानीपत में इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था जिसमें इब्राहिम लोदी पराजित होकर मारा गया था?

  • (A) 1526
  • (B) 1527
  • (C) 1530
  • (D) 1533

14. पानीपत के समीप वह कौन सा स्थान है जहाँ पर सन 1761 ई. में पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था?

  • (A) काला अम्ब
  • (B) बापौली
  • (C) इसराना
  • (D) समालखा

15. आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किसे जिले में स्थित है?

  • (A) जिला भिवानी
  • (B) जिला सिरसा
  • (C) जिला यमुनानगर
  • (D) जिला रेवाड़ी

16. महाभारत कालीन प्राचीन गांव अमीन हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) जिला रोहतक
  • (B) जिला सिरसा
  • (C) जिला जींद
  • (D) जिला करनाल

17. प्रदेश में प्रचलित लोक नृत्यों में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है?

  • (A) छठी नृत्य
  • (B) खोडिया नृत्य
  • (C) डमरू नृत्य
  • (D) तीज का नृत्य

18. हरियाणा में प्रचलित धोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रूप से किस अवसर पर किया जाता है?

  • (A) फागुन माह में
  • (B) सावन माह में
  • (C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
  • (D) विवाह के अवसर पर

19. भारतीय क्रिकेट का कौन सा सर्वप्रमुख खिलाडी हरियाणा से संबंधित है?

  • (A) कपिल देव
  • (B) अजहरुद्दीन
  • (C) अजय जडेजा
  • (D) सुनील गावस्कर

20. हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी ममता खरब का संबंध किस खेल से है?

  • (A) हाँकी
  • (B) हैंडबाल
  • (C) जूडो
  • (D) कबड्डी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted