Haryana GK Quiz Test in Hindi

1. हरियाणा में कितने उप-मण्डल हैं?

  • (A) 58
  • (B) 71
  • (C) 84
  • (D) 87

2. हरियाणा का प्रथम राजयपाल कौन है?

  • (A) बीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती
  • (B) रणजीत सिंह नरूला
  • (C) धरम वीरा
  • (D) महावीर प्रसाद

3. 1947 में भारत के स्वतंत्र होने के पश्चात तक हरियाणा किस प्रान्त का भाग था?

  • (A) दिल्ली
  • (B) राजस्थान
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब

4. हरियाणा का कौन सा स्थान अग्रेयगण की राजधानी थी?

  • (A) रेवाड़ी
  • (B) अग्रोहा
  • (C) हंसी
  • (D) हिसार

5. हरियाणा की प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब किया गया था?

  • (A) वर्ष 1940 में
  • (B) वर्ष 1947 में
  • (C) वर्ष 1950 में
  • (D) वर्ष 1974 में

6. प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) गुरुग्राम भिवाली
  • (B) रोहतक
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) रोहतक

7. हरियाणा की जवाहर लाल नेहरू किस नहर से निकली गई है?

  • (A) भाखड़ा नहर से
  • (B) यमुना नहर से
  • (C) गुड़गांव नहर से
  • (D) भिवानी नहर से

8. एशिया का सबसे बड़ा पशु-फॉर्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?

  • (A) रोहतक
  • (B) जिन्द
  • (C) पंचकुला
  • (D) हिसार

9. गुरुगांव के अतिरिक्त किस जिले में गुड़गावं नहर द्वारा सिंचाई की जाती है?

  • (A) पानीपत
  • (B) कैथल
  • (C) सोनीपत
  • (D) फरीदाबाद

10. हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रत सेनानियों को सम्मानित करने का निर्णय किस वर्ष लिया गया था?

  • (A) वर्ष 1980 में
  • (B) वर्ष 1981 में
  • (C) वर्ष 1985 में
  • (D) वर्ष 1997 में

11. हरियाणा में कैथल के कुछ दुरी पर किस महापुरुष की समाधि स्थित है जिस पर प्रत्येक वर्ष दशहरे से अगले दिन भारी मेला लगता है?

  • (A) बाबा हरिदास की
  • (B) बाबा रामदास की
  • (C) बाबा लदाना की
  • (D) बाबा काली कमली वाले की

12. पंचवटी नामक तीर्थस्थल कहां पर स्थित है?

  • (A) बल्ल्भगढ़ में
  • (B) पलवल में
  • (C) होडल में
  • (D) हथीन में

13. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश के किस नगर में स्थित है?

  • (A) जींद
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) हिसार
  • (D) गुरुग्राम

14. प्रदेश के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?

  • (A) कैथल
  • (B) पानीपत
  • (C) नूंह
  • (D) करनाल

15. फरीदाबाद जिले में किस स्थान पर तीन सौ वर्ष पुरानी एक सराय स्थित है?

  • (A) जौनपुर
  • (B) बल्लभगढ़
  • (C) हथीन
  • (D) गांव सराय ख्वाजा

16. गऊकर्ण नामक तालाब किस जिले में स्थित है?

  • (A) रेवाड़ी जिले में
  • (B) रोहतक जिले में
  • (C) सोनीपत जिले में
  • (D) झज्जर जिले में

17. हरियाणा के किस जिले में रामसराय और भूतेश्वर के प्रसिद्ध मेले लगते है?

  • (A) फरीदाबाद जिले में
  • (B) झज्जर जिले में
  • (C) रोहतक जिले में
  • (D) जींद जिले में

18. जगाधरी के समीप बिलासपुर नामक स्थान पर कार्तिक पूर्णिया के दिन कौन सा मेला लगता है?

  • (A) आदि बद्री मेला
  • (B) पंचमुखी मेला
  • (C) कपाल मोचन का मेला
  • (D) मेला काली माई

19. रोहतक जिले के बेरी गाँव के रूढ़मल मंदिर में स्थित शिवालय का निर्माण कब करवाया गया था?

  • (A) सन 1825 में
  • (B) सन 1875 में
  • (C) सन 1892 में
  • (D) सन 1995 में

20. माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?

  • (A) नारनौल में
  • (B) रेवाड़ी में
  • (C) गुरुग्राम में
  • (D) जींद में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted