Haryana GK Test in Hindi

1. हरियाणा का प्रथम मुख्यमंत्री कौन है?

  • (A) राव बिरेन्द्र सिंह
  • (B) भगवत दयाल शर्मा
  • (C) बंसीलाल
  • (D) बनारसी दास गुप्ता

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान कौन-सा है?

  • (A) 19 वाँ
  • (B) 20 वाँ
  • (C) 21 वाँ
  • (D) 23 वाँ

3. महाभारत का प्रसिद्ध युद्ध हरियाणा में किस स्थान पर लड़ा गया था?

  • (A) पानीपत
  • (B) बल्लभगढ़
  • (C) झज्जर
  • (D) कुरुक्षेत्र

4. अप्रैल, 1919 के दिन गाँधी जी हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार हुए थे?

  • (A) कैथल
  • (B) अम्बाला
  • (C) गुहला
  • (D) पलवल

5. हरियाणा सरकार द्वारा यात्री-परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

  • (A) सन् 1972 में
  • (B) सन् 1976 में
  • (C) सन् 1980 में
  • (D) सन् 1985 में

6. हरियाणा प्रदेश के कुल कितने खण्ड है?

  • (A) 95
  • (B) 140
  • (C) 115
  • (D) 130

7. जिला हिसार ने कहाँ पर अश्व स्टेलियन केंद्र कार्यरत है?

  • (A) टोहाना
  • (B) सिवानी
  • (C) हांसी
  • (D) फतेहाबाद

8. हरियाणा के खिलाडी सतीश कुमार का संबंध किस खेल से है?

  • (A) हैंडबाल
  • (B) क्रिकेट
  • (C) हॉकी
  • (D) जुङो

9. हरियाणा में रैपिड मेट्रो की शुरुआत सर्वप्रथम किस शहर में हुई?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) सोनीपत
  • (C) पानीपत
  • (D) गुड़गांव

10. हरियाणा ने शराबबंदी कानून कब लागू किया गया था?

  • (A) 1 जुलाई 1996 में
  • (B) 1 मई 1997 में
  • (C) 1 जून 1993 में
  • (D) 1 दिसंबर 1991 में

11. राजघाट गुरुद्वारा हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?

  • (A) यमुनानगर में
  • (B) भिवानी में
  • (C) कुरुक्षेत्र में
  • (D) कैथल में

12. कुरुक्षेत्र जिले में वह कौन सा धार्मिक स्थल है जहाँ पर बाबा लक्ष्मण गिरी महाराज द्वारा जीवित समाधि ली गयी थी?

  • (A) बाणगंगा
  • (B) वाल्मीकि आश्रम
  • (C) गौड़ीय मठ
  • (D) प्राची तीर्थ

13. हरियाणा के किस जिले की साक्षरता दर सबसे ज्यादा है?

  • (A) झज्जर
  • (B) पलवल
  • (C) रोहतक
  • (D) गुरुगाम

14. किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का माना जाता है?

  • (A) गोस्वामी तुलसीदास
  • (B) रहीम दास
  • (C) कवि चंदबरदाई
  • (D) कबीरदास

15. श्रीकृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?

  • (A) पानीपत में
  • (B) फरीदाबाद में
  • (C) कुरुक्षेत्र में
  • (D) रोहतक में

16. राजा नाहर सिंह का किला हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?

  • (A) महेंद्रगढ़ में
  • (B) बल्लभगढ़ में
  • (C) यमुनानगर में
  • (D) रोहतक में

17. जिला भिवानी में किस स्थान पर रक्षा बंधन के दिन बाबा खेडेवाला का मेला लगता है?

  • (A) रिवास
  • (B) नौरंगाबाद
  • (C) तोशाम
  • (D) खरक कलां

18. जिला गुरुग्राम के खोरी नामक स्थान पर अप्रैल, मई में कौन सा मेला लगता है?

  • (A) शिव का मेला
  • (B) शाहचोखा खोरी मेला
  • (C) नागपूजा मेला
  • (D) बाबा मस्तनाथ का मेला

19. हरियाणा प्रदेश में पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी क्या कहलाती है?

  • (A) खंडवा
  • (B) पगड़ी
  • (C) तोडा
  • (D) पग्गड़

20. हरियाणा में राजपूती ढंग की बड़ी पगड़ी को क्या कहते हैं?

  • (A) साफा
  • (B) दोहरा
  • (C) पाग
  • (D) टोपी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted