Haryana GK Mock Test in Hindi Question and Answers MCQs Quiz

If you are preparing for the job of HSSC and Haryana Government. So answer these 20 Haryana GK Questions and test yourself. All these questions are based on general knowledge of Haryana. Which will give you success in HSSC for the first attempt.

1. किस कवि को हरियाणा का जॉन मिल्टन कहते हैं?

  • (A) कश्मीरी लाल झाकिर
  • (B) अल्ताफ हुसैन हाली
  • (C) दयाचंद मायना
  • (D) समर्थ वशिष्ठ

2. हरियाणा सरकार के संरक्षण में, सुप्रसिद्ध मंदिर जिसमें वर्ष भर लाखों दर्शनार्थी आते हैं, कौन-सा है?

  • (A) माता शीतला मंदिर, गुड़गांव
  • (B) लक्ष्मीनारायण मंदिर, हिसार
  • (C) स्थानेश्वर महादेव मंदिर, थानेसर
  • (D) शिव मंदिर, बाघोत

3. मराठों तथा अहमदशाह के बीच हरियाणा में कौन सा युद्ध लड़ा गया था?

  • (A) पानीपत का तीसरा युद्ध
  • (B) पानीपत का दूसरा युद्ध
  • (C) पानीपत का पहला युद्ध
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. हरियाणा के किस जिले में सरसों की सर्वाधिक खेती होती है?

  • (A) सोनीपत
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) गुडगाँव
  • (D) महेन्द्रगढ़

5. भिन्डावास वन्य जीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?

  • (A) झज्जर
  • (B) रेवाड़ी
  • (C) गुड़गाँव
  • (D) फरीदाबाद

6. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?

  • (A) सरस्वती
  • (B) साहिबी
  • (C) यमुना
  • (D) मारकण्डा

7. ‘बुनकरों का शहर’ के रूप में हरियाणा का कौन सा शहर विख्यात है?

  • (A) अम्बाला
  • (B) पानीपत
  • (C) करनाल
  • (D) यमुनानगर

8. हरियाणा संवाद पत्रिका का सम्बन्ध किस विभाग में है?

  • (A) सूचना एवं लोक संपर्क
  • (B) कृषि
  • (C) साहित्य अकादमी
  • (D) उद्योग

9. 1966 में, पंजाब पुनयोजन अधिनियम ने पंजाब को विभाजित किया और क्षेत्र को उस समय की केंद्र शासित प्रदेश किसको हस्तांतरित किया?

  • (A) हरियाणा
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) दिल्ली
  • (D) पंजाब

10. हरियाणा में सबसे अधिक साक्षरता वाला कौन-सा जिला है?

  • (A) भिवानी
  • (B) पंचकुला
  • (C) गुडगाँव
  • (D) फरीदाबाद

11. हरियाणा की भैंस की कौन-सी नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है?

  • (A) मुर्रा
  • (B) तुर्रा
  • (C) चस्पा
  • (D) पुश्चा

12. हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा है?

  • (A) कबड्डी
  • (B) क्रिकेट
  • (C) हॉकी
  • (D) कुश्ती

13. हरियाणा के किस जिले का मुख्यालय नारनौल में है?

  • (A) रेवाड़ी
  • (B) महेन्द्रगढ़
  • (C) भिवानी
  • (D) गुडगाँव

14. हरियाणा का राज्य पक्षी कौन सा है?

  • (A) काली मैना
  • (B) काली कोयल
  • (C) चील
  • (D) काला तीतर

15. किसके अनुसार, हरियाणा का उद्भव आर्यन से हुआ है?

  • (A) ए.सी. दास
  • (B) आर.के. मुखर्जी
  • (C) डॉ. एच.आर. गुप्ता
  • (D) डी.एन. झा

16. वह कौन-सी नृत्य विद्या है जिसमें हरियाणा में महिलाओं का चरित्र पुरुषों द्वारा निभाया जाता है?

  • (A) लूर
  • (B) गुग्गा
  • (C) फाग
  • (D) सांग

17. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए हरियाणा का ब्रांड अम्बेसेडर किसे नियुक्त किया गया था?

  • (A) साक्षी मलिक
  • (B) सानिया मिर्जा
  • (C) मेरी कॉम
  • (D) साइना नेहवाल

18. कौन हरियाणा के गाँधी कहलाते हैं?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) मूलचंद जैन
  • (C) सरदार वल्लभभाई पटेल
  • (D) दादा भाई नौरोजी

19. देश के कुल भूमि क्षेत्रफल में हरियाणा का कितना % हिस्सा है?

  • (A) 1.34
  • (B) 2.58
  • (C) 3.25
  • (D) 2.76

20. हरियाणा कितनी तरफ से दिल्ली से घिरा है?

  • (A) 2
  • (B) 1
  • (C) 3
  • (D) 4

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted