हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू की गई?

(A) जुलाई 2015
(B) जून 2016
(C) अगस्त 2017
(D) जुलाई 2016

Question Asked : UPPCS (Mains) 2004

Answer : जुलाई 2016

Explanation : हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जुलाई 2016 में शुरू की गई थी। इसके साथ ही फसल बीमा लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य भी बन गया था। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल बीमा प्रीमियम किसानों,केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अदा किया जाता है। हरियाणा में वर्ष 2016 के खरीफ मौसम में निजी बीमा कम्पनियों को 256.84 करोड रूपए प्रीमियम के बतौर मिले थे। इनमें से 127.36 करोड रूपए किसानों से,83.32 करोड रूपए हरियाणा सरकार से और 46.16 करोड रूपए केन्द्र सरकार की ओर से दिए गए थे। इसके मुकाबले बीमा कम्पनियाें ने प्राकृतिक आपदा के लिए 9.86 करोड रूपए और उत्पादन क्षति के लिए 2.24 करोड रूपए के बीमा दावों का भुगतान किया था। इस वर्ष के रबी मौसम में बीमा कम्पनियों ने 107.8 करोड का प्रीमियम हासिल किया और प्राकृृतिक आपदा के लिए 74.55 करोड रूपए और उत्पादन क्षति के लिए 49.57 करोड रूपए का भुगतान किया। खरीफ 2017 में बीमा कम्पनियों को 303.65 करोढ रूपए का प्रीमियम मिला और प्राकृतिक आपदा क्षति के लिए 24.01 करोड रूपए का भुगतान किया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी हरियाणा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Haryana Mein Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Kab Shuru Ki Gayi