हंसाने वाली गैस का नाम क्या है?

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

Answer : नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrous oxide)

Explanation : 'लाफिंग गैस' या 'हंसाने वाली गैस' का वैज्ञानिक नाम है – नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrous oxide–N2O) यह एक रंगहीन और गंधहीन गैस है। इसकी खोज एक अंग्रेज वैज्ञानिक जोसेफ प्रीस्टले (Joseph Priestley) ने 1793 ई. में की थी। जो 1830 के दशक में एक प्रमुख दंत चिकित्सक थे। उन्होंने 1844 में एक वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेकर नाइट्रस ऑक्साइड की रहस्यमय शक्ति का प्रदर्शन किया।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hasane Wali Gas Ka Naam Kay He