हाथी की लंबाई कितनी होती है?

(A) 6.4 मीटर
(B) 15.4 मीटर
(C) 12.4 मीटर
(D) 10.4 मीटर

Answer : 6.4 मीटर

Explanation : हाथी की लंबाई 6.4 मीटर होती है। हाथी मुख्य रूप से घास, पेड़ों की छाल और पत्तियाँ खाता है। इसके लगभग 28 दाँत होते हैं जिनमें से दो छेदक दाँत लंबे होकर उसके मुंह से बाहर की तरफ निकले होते हैं। जो पूरे जीवनकाल तक बढ़ते रहते हैं। पेड़ों की झाड़ियों को उखाड़ने और अन्य हाथियों से लड़ाई करने में यह दाँत काम आते हैं। हाथी का सबसे विशेष अंग उसकी सूंड होती है। जिसका उपयोग वह अपने हाथ के रूप में करता है। इसकी सहायता से यह एक सिक्के जैसी छोटी वस्तु से लेकर 600 पौंड (272 kg) वजन तक के लकड़ी के गट्ठर भी आसानी से उठा लेता है।इसकी लम्बाई 10 फीट तक हो सकती है। ऊपर से नीचे की ओर सूंड की चौड़ाई कम होती जाती है और आखिर में छोटा सा छिद्र रह जाता है। हाथी की सूंड नमक, कैल्शियम और डेन्टाइन से बनी होती है। शरीर को ठंडा रखने के लिए हाथी अपनी सूंड की मदद से ही कीचड़ और मिट्टी अपने शरीर पर डालता है। जब हाथी सतर्क होता है तो अपनी सूंड से चिंगाड़ने की आवाज़ निकालता है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hathi Ki Lambai Kitni Hoti Hai