हौज खास का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) शाहजहॉं
(D) मोहम्मद तुगलक

Answer : अलाउद्दीन खिलजी

Explanation : हौज खास का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था। इसे हौज-ए-खास या हौज-ए-अलाई भी कहा जाता है। वर्तमान में हौज खास दिल्ली शहर का एक क्षेत्र है। अलाउद्दीन ने सांस्कृतिक क्षेत्र में रुचि प्रदर्शित करते हुए महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उसने अलाई दरवाजा, जोकि कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का एक प्रवेश द्वार है, का निर्माण करवाया। उसने ही पहली बार घोड़े की नाल की आकृति वाली मेहराब बनवाई। इसके अलावा उसने निजामुद्दीन के मकबरे के परिसर में जमायत खाना मस्जिद बनवाई। उसने दिल्ली में हजार स्तम्भों वाला राजभवन हजार सितून बनवाया। अलाउद्दीन ने अमीर खुसरो और अमीर हसन देहलवी को संरक्षण दिया। अमीर खुसरो पहली बार अलाउद्दीन का ही दरबारी कवि बना। 1316 ई. में असाध्य बीमारी से अलाउद्दीन की मृत्यु हो गई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hauz Khas Ka Nirman Kisne Karvaya Tha