हेलीकॉप्टर का आविष्कार कब हुआ था?
(A) वर्ष 1910 में
(B) वर्ष 1931 में
(C) वर्ष 1889 में
(D) वर्ष 1913 में
Explanation : हेलीकॉप्टर का आविष्कार वर्ष 1913 में हुआ था और इसके थे आविष्कारक इगोर सिकोर्स्की (Igor Sikorsky)। उन्होंने साल 1939 में दुनिया का पहला कामकाजी हेलीकॉप्टर VS-300 बनाया, इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन हुआ। वर्ष 1889 में जन्में इगोर सिकोरस्की को दुनिया एक ऐसे विमानन विशेषज्ञ के तौर पर जानती है जिसने विमान और हेलिकॉप्टर बनाकर इंसान को उड़ने का हौसला दिया। वह महज जब 12 साल के थे जब क्लिपर ऑफ द क्लाउड्स पढ़ने के बाद रबर बैंड से छोटा हेलिकॉप्टर तैयार किया था। उन्होंने वर्ष 1913 में 4 इंजन का पहला विमान ले-ग्रांड डिजाइन किया और वर्ष 1914 में कॉमर्शियल एयरलाइनर इरया मुरोमेट्स का डिजाइन तैयार किया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आविष्कार और आविष्कारक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams