हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख से किसका उल्लेख होता है?

(A) संकर्षण तथा वासुदेव से
(B) संकर्षण तथा प्रद्युम्न से
(C) संकर्षण, प्रद्युम्न तथा वासुदेव से
(D) केवल वासुदेव से

Answer : केवल वासुदेव से

Explanation : हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख केवल वासुदेव का उल्लेख होता है। शुंग वंश का नवां शासक भागभद्र था। उसके शासनकाल के 14वें वर्ष में तक्षशिला के यवन नरेश एन्टियालकीड्स का राजदूत हेलियोडोरस, उसके विदिशा स्थित दरबार में उपस्थित हुआ। उसने भागवत धर्म ग्रहण कर लिया तथा विदिशा (बेसनगर) में गरुड़ स्तम्भ की स्थापना कर भगवान विष्णु की पूजा की।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Heliodorus Ka Besnagar Abhilekh