हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) पूरनमल
(B) मालदेव
(C) राणा सांगा
(D) हेमू

Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]

Answer : हेमू

हेमू दिल्ली के तख्त पर बैठने वाला एवं 'विक्रमादित्य' की उपाधि धारण करने वाला एकमात्र हिंदू राजा था। मुसलमानी युग में हेमू के अतिरिक्त केवल एक और हिंदू अर्थात् टोडरमल ही राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचा और हेमू के अतिरिक्त दूसरा कोई हिंदू दिल्ली के राज्यसिंहासन पर नहीं बैठ सका था। हिंदुओं के अतिरिक्त अफगान और तुर्कों द्वारा निर्मित एक विशाल सेना का वह संचालक था। हेमू ने आदिलशाह के प्रतिद्वन्द्वी इब्राहिम सूर को कई बार हराया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hemchandra Vikramaditya Bhartiya Itihas Mein Kis Naam Se Jane Jate Hain